Mid Day Meal Authority, Uttar Pradesh
Toll Free Number For MDM Related Complaints & Suggestions: 1800-419-0102                       Last Updated: 22.10.2021
  • Right to information


सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के अध्याय-२ की धारा-४()() से सम्बंधित सूचनाएं

i. The particulars of its organization, functions and duties.
ii. The powers and duties of its officers and employees.
  • About Us->Granted Post
  • Contact Us->MDM Contact List
  • प्रमुख अधिकारियों को वित्तीय अधिकार निम्नवत सीमा तक प्रतिनिधानित हैं:-
    • निदेशक रु० 05 लाख|
    वार्षिक कार्य योजना एवं बजट में निर्धारित एवं प्राविधानित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु प्राधिकरण के अधिकारियों को अधिकार प्राप्त हैं तथा तदनुसार कृत्यों का निर्वहन किया जाता है|
iii. The procedure followed in decision making process, including channels of supervision and accountability.
  • About Us->Organizational Structure
  • योजना के अंतर्गत विकासात्मक कार्यक्रम क्रियान्वित हो रहे हैं जिनमें विभिन्न गतिविधियों के लक्ष्यों का निर्धारण, धनराशि अवमुक्त करना तथा अनुश्रवण जैसे प्रमुख कार्य हैं| इस हेतु वार्षिक कार्य योजना एवं बजट का निर्धारण एवं अनुमोदन भारत सरकार तथा राज्य सरकार से प्राप्त होता है| कार्यक्रम से सम्बंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव पत्रावली पर प्रस्तुत किया जाता है जिसका परीक्षण वित्त-नियन्त्र, अपर निदेशक एवं निदेशक द्वारा किया जाता है और तदनुसार निदेशक द्वारा बजट आवंटन तथा कार्यकारी निर्देश प्रसारित करने का निर्णय लिया जाता है| विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण अथवा नीतिगत निर्णय प्राधिकरण की प्रबंधकारिणी समिति द्वारा किये जाते हैं|
iv. The norms set by it for the discharge of its functions. प्राधिकरण के अंतर्गत समयबद्ध कार्यक्रम संचालित होते हैं| जिनका निस्तारण सदैव तत्परता से करना होता है| यद्यपि इस सम्बन्ध में पूर्व से स्थापित मापदंड विद्यमान नहीं है किन्तु प्रयास यह किया जाता है की भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा माँगी गयी समयबद्ध सूचनाएँ निर्धारित अवधि में भेज दी जाएँ| यदि कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है तो भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त सन्दर्भ पर सूचना अधिकतम 10 दिन में भेजने का प्रयत्न किया जाता है|
v. The rules, regulations, instructions, manuals and records, held by it or under its control or used by its employee for discharging its functions.
vi. A statement of the categories of documents that are held by it or under its control.
vii. The particulars of any arrangement that exists for consultation with, or representation by, the members of the public in relation to the formulation of its policy or implementation. मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना का निर्माण विकेन्द्रीकृत प्रक्रिया के अंतर्गत जनपदों द्वारा किया जाता है, जिसमे योजना में रूचि रखने वाले व्यक्तियों, ग्राम शिक्षा समिति आदि से विचार विमर्श किया जाता है और कार्य योजना के संचालन में इनके परामर्शों पर ध्यान दिया जाता है| प्राधिकरण की प्रबंधकारिणी समिति में गैर-सरकारी प्रतिनिधि रखे गए हैं जिनका परामर्श प्राप्त होता है| इसके अतिरिक्त स्वयं सेवी संगठनों को भी योजना के कार्यों में जोड़ा गया है|
viii. A statement of the boards, councils, committees and other bodies consisting of two or more persons constituted as its part or for the purpose of its advice, and as to whether meetings of those boards, councils, committees and other bodies are open to the public, or the minutes of such meetings are accessible for public.

प्राधिकरण की साधारण सभा के सदस्यों में गैर-सरकारी प्रतिनिधि भी सम्मिलित होते हैं| जिन्हें मा० सभापति द्वारा नामित किया जाता है|

ix. A directory of its officers and employees.
x. The monthly remuneration received by each of its officers and employees, including the system of compensation as provided in its regulations.
xi. The budget allocated to each of its agency, indication the particulars of all plans, proposed expenditures and reports on disbursement made.
xii. The manner of execution of subsidy programmes, including the amounts allocated and the details of beneficiaries of such programmes. N.A.
xiii. Particulars of recipients of concessions, permits or authorisation granted by it. N/A
xiv. Details in respect of the information, available to or held by it, reduced in an electronic form. N/A
xv. The particulars of facilities available to the citizens for obtaining information, including the working hours of a library or reading room, if maintained for public use. सम्बंधित सूचनाएं प्राधिकरण की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं
xvi. The names, designation and other particulars of the public information officer.
MIS Login
 
Hon'ble Supreme Court Order Dated 23.03.2017, 08.05.2018 & 01.08.2018
State Information Regarding
WP (C) 618 of 2013
ANTARRASHTRIYA MANAV ADHIKAAR NIGRAANI
VERSUS
U.O.I & ORS
School Information Regarding
WP (C) 618 of 2013
ANTARRASHTRIYA MANAV ADHIKAAR NIGRAANI
VERSUS
U.O.I & ORS
 
रसोईया प्रशिक्षण वीडियो
रसोईया प्रशिक्षण ऐप